मजबूत रक्षापंक्ति में लगातार सेंध लगाने की ज़रूरत : ग्राहम रीड

भुवनेश्वर, 19 मई (भाषा) : कोच ग्राहम रीड ने राष्ट्रीय हाकी टीम के साथ अपनी पहली बड़ी प्रतियोगिता के बाद कहा कि भारत को आस्ट्रेलिया जैसी शीर्ष टीमों के साथ अंतर को कम करने के लिये मजबूत रक्षापंक्ति में लगातार सेंध लगाने की जरूरत है। शुक्रवार को समाप्त हुए आस्ट्रेलियाई दौरे पर भारत को मेजबानों के हाथों दोनों मैच गंवाने पड़े, उसने इससे पहले सिर्फ ए टीम को हराया था। रीड ने कहा कि उनके घरेलू देश में आयोजित यह टूर्नामेंट टीम को बेहतर तरीके से समझने का मौका था। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिये, इन मैचों में टीम की स्थिति कैसी है, इसका पता चला क्योंकि हम ओलंपिक क्वालीफिकेशन की ओर बढ़ रहे हैं। इसलिये आगामी एफआईएच पुरूष सीरीज फाइनल्स (यहां अगले महीने) की तैयारियों के लिये यह दौरा आदर्श था।’ उन्होंने कहा अगर आस्ट्रेलिया से जीतना है तो दवाब में गोल करने की काबलियत अहम होगी।