चुनाव के बाद बढ़े पैट्रोल, डीज़ल के दाम 

नई दिल्ली, 20 मई (एजैंसी) : लोकसभा चुनाव के सातवें व आखिरी चरण का मतदान संपन्न होने के ठीक एक दिन बाद सोमवार को तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए। पेट्रोल दिल्ली और मुंबई में 9 पैसे जबकि कोलकाता में 8 पैसे और चेन्नई में 10 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। डीज़ल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 15 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं। इंडियन ऑयल की वैबसाइट के अनुसार, सोमवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 71.12 रुपए, 73.19 रुपए, 76.73 रुपए और 73.82 रुपए प्रति लीटर हो गए।