वाराणसी के जानलेवा प्रदूषण का फौरी इलाज ज़रूरी : रिपोर्ट 

लखनऊ, 20 मई (भाषा) : दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शुमार आध्यात्मिक नगरी वाराणसी में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिये उठाये गये कदमों की पड़ताल करती एक रिपोर्ट के मुताबिक बनारस की हवा दिन-ब-दिन जहरीली होती जा रही है और इससे आपात स्थिति की तरह निपटने की जरूरत है। देश के सबसे बड़े प्रदूषण कथा मंच ‘लेट मी ब्रीद’की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक वाराणसी में पिछले दो साल के दौरान एकत्र किये गये आंकड़े यह बताते हैं कि वायु की गुणवत्ता में कुल मिलाकर कोई निरन्तर सुधार नहीं हुआ है। बल्कि यहां की हवा अब भी ‘खराब’ और ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में बनी हुई है। वाराणसी दुनिया के 4300 शहरों में से तीसरा सबसे प्रदूषित नगर है। वाराणसी में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तरों को रोकने के लिये वायु प्रदूषण से जुड़े सिद्धान्तों को सख्ती से अपनाने, उनकी प्रभावी निगरानी करने, वायु प्रदूषण के अत्यंत खराब दौर से निपटने के लिये एक निगरानी एवं चेतावनी केन्द्र की स्थापना करने, हवा की गुणवत्ता खराब होने के लिये सभी तरह के सरकारी और स्थानीय प्राधिकरणों की जवाबदेही तय करने की जरूरत है।