इंडिया ओपन सैमीफाइनल में भिड़ सकती हैं मैरीकॉम-निखत

गुवाहाटी, 20 मई (एजेंसी) : छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरी कॉम इंडिया ओपन मुक्केबाजी टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण में 51 किग्रा के सेमीफाइनल में एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता निखत जरीन से भिड़ सकती हैं। टूर्नामेंट के लिए सोमवार को जारी हुए ड्रॉ के अनुसार, छह पुरुष और चार महिला सहित 10 भारतीय मुक्केबाजों ने सीधे सेमीफाइनल में पहुंचकर अपने पदक पक्के कर लिए हैं। एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघल 52 किग्रा के फाइनल में एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता फिलिपिंस के रोजन सियागा लादोन के खिलाफ रिंग में उतर सकते हैं। पुरुष वर्ग में ब्रिजेश यादव और संजय पहले ही 81 किग्रा के सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। इनके अलावा नमन तंवर और संजीत 91 किग्रा के जबकि सतीश कुमार और अतुल ठाकुर 91 किग्रा से अधिक के भार वर्ग में पहुंच चुके हैं। महिला वर्ग में लवलिना बोरगोहैन और अंजलि पहले ही 69 किग्रा में पदक पक्की कर चुकी है जबकि भाग्यबती कचरी और स्वीती बूरा पहले राउंड में बाई मिलने के चलते 75 किग्रा के अंतिम-4 में पहुंच चुकी है। दूसरी ओर पुरुष वर्ग में 52 और 56 किग्रा में कम से कम तीन भारतीयों से पदक की उम्मीद है।