पाक श्रद्धालुओं की संख्या व यात्रा फीस बढ़ाने पर कर रहा विचार

अमृतसर, 20 मई (सुरिंदर कोछड़): पाकिस्तान द्वारा करतारपुर गलियारा के ज़रिये भारत की ओर से जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सामान्य दिनों में 2500 निर्धारित किए जाने की योजना बनाई जा रही है। विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के आसपास व गलियारा का शेष रहता निर्माण मुकम्मल होने के बाद यह संख्या बढ़कर 5 हज़ार तक की जा सकती है। जबकि प्रकाशोत्सव व अन्य विशेष दिवसों मौके 15 से 17 हज़ार श्रद्धालु गलियारा के ज़रिये गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए जा सकेंगे। इससे पूर्व पाकिस्तान ने प्रतिदिन केवल 700 श्रद्धालुओं को दर्शन करने की स्वीकृति देने बारे समर्थन दिया था। इसके अलावा गलियारा के रखरखाव व निर्माण के लिए पाकिस्तान द्वारा गुरुद्वारा साहिब के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं से फीस के रूप में एक बड़ी राशि लेने की भी योजना बनाई जा रही है, जिसके दौरान बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं, अपाहिजों, ग्रुप में आने वाले लोगों व सामान्य श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग फीस निर्धारित किए जाने पर विचार किया जा रहा है जबकि भारत पहले ही पाकिस्तान की यात्रा फीस लेने की शर्त को नकार चुका है। पाकिस्तान द्वारा लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद अपना यह प्रस्ताव भेजे जाने की सम्भावना जताई जा रही है।  उधर पाकिस्तान द्वारा आज श्री करतारपुर साहिब कारिडोर के निर्माण की कुछ ताज़ा तस्वीरें भी जारी की गईं, जिनसे स्पष्ट हो जाता है कि ‘डिवैल्पमैंट आफ करतारपुर कारिडोर’ प्रोजैक्ट के अधीन 28 दिसम्बर को सरहद के उस पार गलियारा का निर्माण युद्ध स्तर पर जारी है।