कैप्टन एवं सिद्धू विवाद- चुनाव परिणामों के बाद हाईकमान को भेजी जाएगी पंजाब कांग्रेस की रिपोर्ट


चंडीगढ़, 21 मई (विक्रमजीत सिंह मान): मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह और कैबिनेट मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्धू के बीच छिड़े विवाद को लेकर फिलहाल कांग्रेस हाईकमान ने चुप्पी धारण की हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार हाईकमान ने इस मामले में पंजाब कांग्रेस से किसी किस्म की कोई रिपोर्ट भी तलब नहीं की है। इस बात का खुलासा करते हुए पंजाब मामलों की इंचार्ज बीबी आशा कुमारी ने कहा कि वह पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में यहां कार्य कर रहे हैं परन्तु हाईकमान ने उनसे इस मामले में कोई रिपोर्ट नहीं मांगी है। उन्होंने कहा कि अभी पंजाब कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ भी लोकसभा चुनाव लड़ने के चलते व्यस्त हैं परन्तु चुनावी परिणामों के पश्चात यदि वह राज्य प्रधान होने के नाते उनको इस मामले में कोई रिपोर्ट देंगे तो वह हाईकमान के आगे उस रिपोर्ट को पेश कर देंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल अखिल भारतीय कांग्रेस के प्रधान राहुल गांधी भी व्यस्त हैं और यदि उनको पंजाब से कोई रिपोर्ट भेजी जाएगी तो वह इस मामले में कोई कदम उठा सकेंगे।
दूसरी ओर दिल्ली दरबार के सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस हाईकमान ने पंजाब में चल रहे कैप्टन-सिद्धू विवाद पर नज़र रखी तो हुई है, परन्तु वह इस मामले में फिलहाल चुप्पी धारण करने के मूड में हैं। उधर मुख्यमंत्री की टीम के मंत्रियों ने भले ही स. सिद्ध के खिलाफ बयानबाजी विगत तेज कर दी थी परन्तु बताया जा रहा है कि चुनावी परिणामों के पश्चात कैप्टन के यह करीबी मंत्री स. सिद्धू को घेरने की तैयारी में हैं। हालांकि कैप्टन खेमे के कई मंत्री इस मामले में सिद्धू के खिलाफ उतर आए हैं परन्तु कई मंत्रियों की चुप्पी भी कई प्रश्न खड़े कर रही है। उधर विरोधी पार्टियां आम आदमी पार्टी, पंजाबी एकता पार्टी, लोक इंसाफ पार्टी ने मौका देखते स. सिद्धू को बयानबाजी का समर्थन किया है। दूसरी ओर उच्च स्तरीय सूत्रों का कहना है कि कई दिनों की कोशिशों के पश्चात स. नवजोत सिंह सिद्धू राहुल  गांधी के साथ आज सायं दिल्ली में मुलाकात करने जा रहे हैं।