सन्नी देओल सहित कई प्रमुख उम्मीदवारों की जीत-हार पर लगा करोड़ों का सट्टा


जालन्धर, 21 मई (शिव शर्मा) : विभिन्न चैनलों पर आए चुनाव सर्वेक्षण की चर्चा के साथ-साथ सट्टा बाज़ार में पंजाब में सारी पार्टियों के उम्मीदवारों की जीत-हार पर सट्टा चल रहा है। इस समय देश में उम्मीदवारों की जात-हार पर ही करोड़ों रुपए का सट्टा लगा हुआ है जिसके भाव कई बार बदल जाते हैं। सट्टा बाज़ार के सूत्रों की माने तो मंगलवार शाम तक गुरदासपुर लोकसभा हलके से भाजपा उम्मीदवार सन्नी देओल की जीत को लेकर 38:44 का भाव चल रहा बताया जाता है जिसमें सट्टा बाज़ार में कई लोगों ने 1 लाख की शर्त लगाई है कि अगर सन्नी देओल की जीत बारे शर्त लगाई है तो 38000 रुपए देना पड़ेगा। यदि कोई सन्नी देओल की हार पर शर्त लगाता है तो उसको 44000 देना पड़ेगा। अगर सन्नी देओल जीत जाते हैं तो हारने की शर्त लगाने वाले को 1 लाख रुपए देना पड़ेगा। पटियाला लोकसभा हलके से कांग्रेस की उम्मीदवार परनीत कौर की जीत बारे सट्टा बाज़ार में भाव 9:13 चल रहा बताया जाता है। 1 लाख की शर्त के लिए 9000 रुपए देना पड़ेगा जबकि कोई व्यक्ति उनकी हार पर सट्टा लगाता है तो उसको 13000 रुपए देना पड़ेगा। अगर कांग्रेसी उम्मीदवार जीत जाते हैं तो 13000 लगाने वाले को 1 लाख रुपए देना पड़ेगा। सूत्रों की माने तो सट्टा बाज़ार में बठिंडा की लोकसभा हलके की चर्चित सीट पर अकाली दल की उम्मीदवार श्रीमती हरसिमरत कौर पर पहले सट्टे का भाव अधिक लगा था परन्तु बाद में भाव घट गया था। चर्चा तो यह भी है कि अगर किसी उम्मीदवार का समर्थन करना होता है तो सट्टा बाज़ार में उम्मीदवार का भाव घटा दिया जाता है। इसका अर्थ यह भी समझा जाता है कि वह सीट कम भाव वाले उम्मीदवार के खाते में आ सकती है। चाहे अलग-अलग चैनलों ने अपने सर्वेक्षणों की घोषणा कर दी है परन्तु इसके बावजूद सट्टा बाज़ार में कई लोग उम्मीदवारों की जीत-हार पर सट्टा लगा रहे हैं।