मेरठ में एसपी बसपा वर्कर स्ट्रांग रूम की दूरबीनों और कैमरों से कर रहे हैं निगरानी

मेरठ, 22 मई - वोटिंग के बाद ईवीएम को मतगणना स्थानों तक पहुंचाने गड़बड़ी और उनका दुरुपयोग को लेकर अलग-अलग इलाकों से मिली शिकायतों के बीच उत्तर प्रदेश के मेरठ में सपा-बसपा वर्करों ने स्ट्रांग रूम के बाहर तंबू लगा दिया है। वर्कर कैमरों और दूरबीनों के द्वारा ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ चुनाव कमीशन ने इस तरह की शिकायतों को शुरुआती जांच के आधार पर गलत बताते हुए कहा है कि मतदान में प्रयोग ईवीएम और वीवीपेट मशीने स्ट्रांग रूम में पूरी तरह से सुरक्षित हैं।