मैंथा ऑयल में मंदा


नई दिल्ली, 22 मई (एजेंसी): मैंथा की कटाई सम्भल, मुरादाबाद, चंदौसी, गोंडा, बहराइच के साथ-साथ यूपी-बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में शुरू हो गयी है। दूसरी ओर डिब्बे में सटोरियों की बिकवाली से लिवाल पीछे हट गये हैं।
 फलत: चंदौसी मंडी में 15 रुपए गिरकर मैंथा ऑयल के भाव 1570 रुपए प्रति किलो रह गये। इसके प्रभाव से यहां भी 15 रुपए घटकर मैंथा ऑयल 1580 रुपए एवं बोल्ड 1970 रुपए के निम्न स्तर पर आ गये। नये माल के प्रैशर से अभी बाजार दबा रहेगा, लेकिन फसल में कुछ क्षेत्रों से पोल की खबर आ रही है। यदि यह सही साबित होती है तो 20/30 मदं के बाद बाजार छलांग लगा जाएगा। इसके अलावा टिटेनियम डाइऑक्साइड चीन का एनाटिस व रूटाइल गे्रड आयातकों की बिकवाली से दबा हुआ है। उधर गत दिनों चीन में बुकिंग दर घट गयी थी।