सोनम बाजवा का ‘मुकलावा’ लेकर जाने को तैयार ऐमी विर्क

* कल होगी फिल्म रिलीज़
जालन्धर, 22 मई (हरविंदर सिंह फुल्ल): प्रसिद्ध गायक व अभिनेता ऐमी विर्क तथा अभिनेत्री सोनम बाजवा की नई फिल्म ‘मुकलावा’ 24 मई को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म के प्रति दर्शकों में भारी उत्सुकता पाई जा रही है। पंजाबी संस्कृति में मुकलावे का अहम स्थान है। विवाह के बाद जब व्यक्ति मुकलावा लेकर आता है तो चाव सम्भाला नहीं जाता और पूरे परिवार की खुशियां दुगनी हो जाती हैं।  इन खुशियों व चावों के साथ ‘मुकलावा’ फिल्म के प्रचार के लिए ऐमी विर्क व सोनम बाजवा ‘अजीत’ भवन जालन्धर पहुंचे। यहां फिल्म संबंधी बातचीत करते हुए ऐमी विर्क व सोनम बाजवा ने कहा कि यह 70 के दशक की फिल्म है जिसमें छिंदा व तारो के मुकलावे की कहानी है। उन्होंने कहा कि पिछले समय में विवाह छोटी आयु में ही हो जाते थे परंतु विवाह वही सफल माने जाते थे जिनका मुकलावा आया हो। इस फिल्म में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा जिससे कई पुराने दम्पतियों को अपने मुकलावा के दिन याद आएंगे। उन्होंने कहा कि निर्माता गुणबीर सिंधू व मनमोड़ सिंह सिद्धू द्वारा व्हाइट हिल स्टूडियो के बैनर तले तैयार इस फिल्म में 7 गीत हैं और इसकी शूटिंग गंगा नगर व फिरोज़पुर के क्षेत्रों में की गई है। निर्देशक सिमर सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कर्मजीत अनमोल, गुरप्रीत सिंह घुग्गी, बी.एन. शर्मा, सर्बजीत सिंह चीमा, निर्मल ऋषि व गुरप्रीत भंगू ने भी बेहतरीन भूमिका निभाई है। ऐमी विर्क ने कहा कि फिल्म में उनके किरदार का नाम छिंदा है जोकि गांव का भोला-भाला लड़का है और खेतीबाड़ी करता है। सोनम बाजवा ने कहा कि उनके किरदार का नाम तारो है। उन्होंने कहा कि यह साफ-सुथरी पारिवारिक फिल्मी ड्रामा है जिसमें कमेडी, भावुकता अपने आप उत्पन्न होती है और इसे हर वर्ग का व्यक्ति परिवार के साथ बैठकर  देख सकता है।