मतगणना आज, राज्यभर में सभी प्रबंध पूर्ण : मुख्य चुनाव अधिकारी


लुधियाना, 22 मई (कविता खुल्लर): पंजाब के 13 लोकसभा हलकों के लिए वोटों की गणना 23 मई वीरवार को 21 स्थानों पर की जा रही है जिस के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब के कार्यालय की ओर से पूरे पुख्ता प्रबंध किये गये हैं। यह विवरण पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी एस. करूणा राजू ने आज स्थानीय पी.ए.यू. में विभिन्न मतगणना केन्द्रों के प्र्रबंधों का जायज़ा लेने के उपरांत पत्रकारों से गैर रस्मी बातचीत करते हुए दिया। इस संबंधी जानकारी देते हुए डा. एस. करूणा राजू ने बताया कि राज्य के 13 लोकसभा हलकों में हुए मतदान की गणना के लिए कुल 21 स्थानों पर की जायेगी। गिणती सुबह 8 बजे शुरू हो जायेगी। मतगणना केन्द्रों के आसपास तीन प्रति (थ्री टायर सिक्योरिटी) सुरक्षा का प्रबंध किये गये हैं। मतगणना केन्द्रों में किसे भी आम व्यक्ति का प्रवेश नहीं हो सकता। वहीं सिर्फ गिणती करने वाला स्टाफ, सुरक्षा कर्मी, चुनाव अधिकारी, आब्जरबर, मीडिया कर्मी, उम्मीदवार, पोलिंग एजेंट ही जा सकते हैं, जिनके लिए भी अपना प्रवेश पास दिखाना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि गणना के दौरान हर विधानसभा हलके के पांच इलैक्ट्रानिक वी.वी.पी.ए.टी. मशीनों की पर्चियाें की गणना मैनुअल की जायेगी। उन्होंने कहा कि मतगणना केन्द्रों के 100 मीटर के घेरे अंदर आम नागरिकों व वाहनों की यातायात वर्जित रहेगी। इसके अलावा राज्य भर में धारा 144 तहत आदेश भी लागू हैं और गिणती के लिए कुल 3.5 लाख गिणती स्टाफ लगाया गया है। इसके अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंधों पर भी ज़रूरी गिणती में सुरक्षा स्टाफ लगाया गया है। इस अवसर पर उपस्थित जिला चुनाव अधिकारी-कम-रिटर्निंग अधिकारी प्रदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि गणना के लिए ज़िला प्रशासन की ओर से सारे प्रबंध पूर्ण कर लिये गये हैं।