डा. हरशिन्द्र कौर के समर्थन में आए ढींडसा  


नई दिल्ली, 22 मई (जगतार सिंह) : पटियाला के सरकारी राजिन्द्रा अस्पताल में बच्चों के रोग के विशेषज्ञ डा. हरशिन्द्र कौर को निलंबित किए जाने के विरोध में जहां पंजाब की विभिन्न संस्थाओं द्वारा आवाज़ उठाई जा रही है वहीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य सुखदेव सिंह ढींडसा ने पटियाला के राजिन्द्रा अस्पताल में डा. हरशिन्द्र कौर के समर्थन में आए हैं, उनके साथ साज़िश होने का आशंका जताई है और इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने बताया कि डा. हरशिन्द्र कौर के मुताबिक वह उस दिन चाइल्ड केयर लीव पर थे और उनको राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए विशेष तौर पर बुलाया गया था। स. ढींडसा ने कहा कि डा. हरशिन्द्र कौर की काबलियत और शख्सीयत से सभी अच्छी तरह से अवगत हैं और इसी कारण जो 100 रुपए के टैस्ट निजी लैब से करवाए जाने संबंधी इल्ज़ामों की बात की जा रही है, वह बात हज़म होनी काफी मुश्किल है। ढींडसा ने कहा कि डा. हरशिन्द्र कौर से किसी तरह की साजिश होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इसलिए इस मामले की पूरी निष्पक्षता से जांच की जानी ज़रूरी है।