आंध्र : मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू इस्तीफा देंगे 

अमरावती, 23 मई (आईएएनएस) आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में गुरुवार को तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) की हार के बाद मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू इस्तीफा देंगे।लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आज आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव के वोटों की भी गिनती हो रही है. रुझानों और नतीजों को देखते हुए टीडीपी अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू आज ही अपने पद से इस्तीफा देंगे. राज्य में अब जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस सत्ता पर काबिज होगी.अब तक के विधानसभा चुनाव रुझानों के मुताबिक, 175 विधानसभा सीटों में से वाईएसआर कांग्रेस 149 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि नायडू की टीडीपी सिर्फ 25 सीटों पर आगे हैं. वहीं, एक सीट अन्य के खाते में जाती दिख रही है. वहीं, लोकसभा चुनाव रुझानों के मुताबिक, वाईएसआर कांग्रेस 23 और टीडीपी सिर्फ दो सीटों पर आगे है.