कईं उम्मीदवारों को नकारते हुए फरीदकोट में 19053 वोटरों ने दबाया 'नोटा' का बटन

ठट्ठी भाई, 24 मई - (जगरूप सिंह मठाड़ू) - 19 मई को लोकसभा चुनाव के दौरान जहां पंजाब भर में लोगों ने अपनी-अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को वोट डालकर अपने मत के अधिकार का प्रयोग किया है, वहीं कुछ वोटरों ने अपने हलके के सभी उम्मीदवारों को नकारते हुए 'नोटा' का बटन दबाकर उम्मीदवारों की नीतियों का विरोध किया है। यदि पूरे पंजाब में 'नोटा' को पड़ीं वोटों के आंकड़ों की ओर देखा जाये तो लोकसभा हलका फरीदकोट इन आंकड़ों के मुताबिक अगली कतार में आन खड़ा होता है। 'नोटा' के जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक इस हलके में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के प्रति अविश्वास ज़ाहिर करते हुए 19053 वोटरों ने 'नोटा' का बटन दबाकर रिकार्ड कायम किया है। वहीं हलका श्री अनन्दपुर साहिब दूसरे नंबर पर है, जहां 17135 वोट 'नोटा' को पड़ीं हैं, जबकि खडूर साहिब में सबसे कम 5062 वोटरों ने 'नोटा' का बटन दबाया है।