विश्व कप में पत्नियों को साथ नहीं रख सकेंगे पाक क्रिकेटर

नई दिल्ली, 24 मई (वार्ता) : पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने जा रहे आईसीसी विश्वकप के दौरान अपनी पत्नियों या परिवार के अन्य सदस्यों को साथ रखने की अनुमति नहीं दी गयी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की नयी नीतियों के अनुसार जिस भी खिलाड़ी का परिवार या उनकी पत्नी विश्वकप के लिये जाना चाहते हैं उन्हें टूर्नामेंट के लिये अलग से रहने के सभी इंतज़ाम खुद ही करने होंगे। माना जा रहा है कि पीसीबी ने खिलाड़ियों को विश्वकप के दौरान केवल खेल पर ध्यान देने के मद्देनज़र यह फैसला लिया है। हालांकि हैरिस सोहेल को विशेष तरजीह देते हुये निजी कारणों से परिवार को साथ रखने की अनुमति दी गयी है।