विश्व कप में 10 नए चेहरों के साथ उतरेगा 1992 का चैम्पियन पाकिस्तान

नई दिल्ली, 24 मई (वार्ता) : वर्ष 1992 की विश्व चैंपियन रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम वक्त के साथ कई बदलावों से गुज़री लेकिन उसकी मौजूदा स्थिति खास मज़बूत नहीं है जिससे 30 मई से शुरू होने जा रहे आईसीसी विश्वकप खिताब को जीतने की बड़ी दावेदारों में उसे नहीं गिना जा रहा है, हालांकि अपनी टीम में 10 नये चेहरों के साथ उसे बड़ा उलटफेर करने की उम्मीद है। सरफराज़ अहमद की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम अपने अभियान की शुरूआत विश्वकप में 31 मई को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ करेगी। पाकिस्तानी टीम में 10 खिलाड़ी इस बार अपना पदार्पण करेंगे जिनमें फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आज़म, आबिद अली, शादाब खान, फहीम अशरफ, इमाद वसीम, शाहीन आफरीदी, हसन अली और मोहम्मद हसनेन शामिल हैं। पाकिस्तान ने वर्ष 1992 में विश्वकप खिताब एकमात्र बार जीता लेकिन उसके बाद से उसे आईसीसी खिताब की तलाश है। वर्ष 1999 की उपविजेता टीम वर्ष 1979, 1983, 1987 और 2011 में सेमीफाइनलिस्ट रही जबकि 1996 और 2015 में वह क्वार्टरफाइनल तक ही पहुंच सकी।