अकाली दल का धार्मिक संकट ने नहीं छोड़ा पीछा

जालन्धर, 24 मई (मेजर सिंह): लोकसभा की 13 सीटों के परिणाम का विधानसभा क्षेत्रों की तर्ज पर सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है कि अकाली दल का अभी भी धार्मिक-राजनीतिक संकट ने पीछा नहीं छोड़ा है। दो लोकसभा सीटें जीतने के बावजूद अकाली दल के खाते वाली विधानसभा सीटों में से पार्टी प्रत्याशियों को केवल 17 विधानसभा क्षेत्रों में ही बढ़त मिली है। 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी बेहद पिछड़कर 15 विधायकों तक ही सीमित रह गई थी और भाजपा के 3 विधायक विजयी रहे थे, परन्तु भाजपा की हालत लोकसभा चुनाव में काफी सुधरी दिखाई दे रही है। उनको भाजपा वाले खाते के 23 विधानसभा क्षेत्रों के 14 क्षेत्रों में इस चुनाव में बढ़त मिली है। परिणाम अनुसार कांग्रेस की हालत पहले की तरह ही मजबूत है और वह 75 विधानसभा क्षेत्रों में आगे रही है। चुनावी सर्वेक्षण में यह बात भी सामने आई है कि अकाली दल के ज्यादा वोटें ले जाने वाले 18 क्षेत्रों में से कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां ज्यादा वोट मोदी लहर के कारण शहरी क्षेत्रों में से मिली है।बठिंडा शहरी, गुरदासपुर, बटाला आदि क्षेत्र ऐसे हैं, जहां भाजपा की बढ़त के कारण बढ़त हासिल हुई समझी जा रही है। अहम बात यह है कि लोकसभा चुनावों में फतेहगढ़, खडूर साहिब एवं फरीदकोट जैसे पंथक समझे जाते लोकसभा क्षेत्रों में अकाली दल को नामोशी भरी हार का सामना करना पड़ा है। खडूर साहिब लोकसभा में दल एक भी विधानसभा क्षेत्र से बढ़त हासिल नहीं कर सका, बल्कि खडूर साहिब विधानसभा क्षेत्र में तीसरे स्थान पर जा गिरा। फतेहगढ़ साहिब लोकसभा क्षेत्र में दल केवल एक साहनेवाल विधानसभा क्षेत्र में भी आगे जा सका है। फरीदकोट क्षेत्र में केवल गिद्दड़बाहा क्षेत्र में अकाली प्रत्याशी की बढ़त रही, जबकि शेष सारे विधानसभा क्षेत्रों में पिछड़ गया। संगरूर क्षेत्र में भी अकाली दल के प्रत्याशी स. परमिंदर सिंह ढींडसा केवल अपने विधानसभा क्षेत्र लहरागागा में भी आगे रहे हैं। इसी तरह पटियाला क्षेत्र में भी अकाली दल केवल डेरा बस्सी विधानसभा क्षेत्र में आगे रहा है। पंथक ग्रामीण क्षेत्रों वाले लुधियाना लोकसभा क्षेत्र में अकाली दल को एक भी क्षेत्र में बढ़त नहीं मिली, जबकि लोक इंसाफ पार्टी के प्रत्याशी सिमरजीत सिंह बैंस गिल, दाखा, आत्म नगर एवं लुधियाना दक्षिणी क्षेत्रों में आगे रहे हैं। अमृतसर क्षेत्र की विगत विधानसभा चुनावों की तरह केवल मजीठा क्षेत्र में ही अकाली दल आगे रहा है। जालन्धर क्षेत्र में अकाली दल नकोदर एवं भाजपा जालन्धर केन्द्रीय एवं उत्तरी में आगे रहने में सफल रहे हैं। होशियारपुर क्षेत्र में भाजपा की चार क्षेत्रों फगवाड़ा, दसूहा, मुकेरियां एवं होशियारपुर में बढ़त रही परन्तु अकाली हलके पिछड़ गए। गुरदासपुर जिले में भाजपा प्रत्याशी बड़े अन्तर से जीता है, परन्तु अकाली दल को तीन बटाला, कादियां एवं गुरदासपुर क्षेत्रों में बढ़त मिली है।