पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा नए सत्र से की जाएगी फीसों में वृद्धि

चंडीगढ़, 24 मई (मनजोत सिंह जोत): पंजाब यूनिवर्सिटी में नववर्ष 2019-20 में दाखिला लेने वाले नए विद्यार्थियों हेतु 7.5 प्रतिशत ज्यादा ट्यूशन फीस बधाई जाएगी, जबकि पुराने विद्यार्थियों हेतु ट्यूशन फीसों में वृद्धि नहीं की जाएगी। यह फैसला आज फीस कमेटी द्वारा बैठक में लिया गया, जबकि सैल्फ फाईनांस कोर्सों में भी 7.5 प्रतिशत फीसें बढ़ेंगी। हालांकि इन सैल्फ फाईनांस कोर्सों में 7500 से ज्यादा पीस नहीं बढ़ाई जाएगी। वर्णनीय है कि विगत सिंडीकेट बैठक में फीस वृद्धि के एजैंडे पर चर्चा की गई थी जिसमें विद्यार्थियों की 10 प्रतिशत फीसें बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया था। हालांकि उस दौरान कोई फैसला नहीं लिया गया था और एजैंडे को फिलहाल रोक दिया गया था। इस मुद्दे को लेकर विशेष कमेटी का गठन किया गया था ताकि फीस वृद्दि सम्बन्धी कोई फैसला लिया जा सके। इस कमेटी की आज बैठक हुई जिसमें नए सत्र दौरान दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों हेतु 7.5 प्रतिशत ट्यूशन फीस बढ़ाने का फैसला लिया गया। यह फैसला फीस कमेटी के सदस्य प्रो. नवदीप गोयल, प्रो. अशोक गोयल, प्रो. रजत संधीर, एफ.डी.ओ. विक्रम नैय्यर द्वारा लिया गया। हालांकि फीस वृद्धि के मुद्दे बारे अंतिम फैसला रविवार को सीनेट की बैठक में लिया जाएगा। सीनेट बैठक में फीस वृद्धि के मुद्दे पर हंगामा होने की संभावना है, क्योंकि फीस वृद्धि को लेकर विद्यार्थी संगठनों द्वारा व्यापाक स्तर पर विरोध किया जाता है। इसके साथ ही कुछ सीनेट सदस्य भी फीस वृद्धि के समर्थन में नहीं और वह इसका विरोध कर सकते हैं।