सुखबीर लोकसभा चुनावों में हार के लिए अकाली दल के अध्यक्ष पद से दें इस्तीफा : ब्रह्मपुरा

चंडीगढ़, 24 मई (अ.स.): 2019 के लोकसभा चुनाव मुकम्मल हो गए हैं, परन्तु पंजाब में पंथक कहलाने वाली पार्टी शिरोमणि अकाली दल को करारी व अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा, जिसके लिए केवल बादल परिवार ज़िम्मेवार है। यह बयान जारी करते हुए शिरोमणि अकाली दल (टकसाली) के प्रधान व सांसद जत्थेदार रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा ने राज्य में समूचे शिरोमणि अकाली दल की करारी व अपमानजनक हार के लिए बादल परिवार को ज़िम्मेदार ठहराया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि फिरोज़पुर व बठिंडा से ये दोनों संसदीय सीटें केवल मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह की मिलीभुगत से ही बादल परिवार की झोली में पड़ी हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि ये दोनों परिवार अपने निजी स्वार्थों के लिए राज्य के लोगों को मूर्ख बनाते आ रहे हैं। स. ब्रह्मपुरा ने शिरोमणि अकाली दल के प्रधान व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इन दोनों के लिए शर्म की बात है कि आज पूरी पार्टी को राज्य भर में बहुत अपमानजनक व निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा है और बादल परिवार इस हार के लिए चिंतन करने की बजाय भंगड़ा, गिद्दा व किकलियां डाल रहा है। ब्रह्मपुरा ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल को इस शर्मनाक हार के लिए समूचे सिख पंथ व पार्टी कार्यकर्ताओं से माफी मांगनी चाहिए और अकाली दल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना चाहिए।