पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह को चाबहार बंदरगाह से जोड़ने पर ईरान राजी

तेहरान, 24 मई (वार्ता) : ईरान  ने  कहा है कि वह पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह को अपने यहां स्थित चाबहार बंदरगाह से जोड़ने को राजी है और इससे दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ इस समय पाकिस्तान की यात्रा पर हैं और इस्लामाबाद पहुंचने  के बाद उन्होंने कल इस आशय का प्रस्ताव पेश किया। जरीफ ने कहा कि मैं इस समय चाबहार बंदरगाह और ग्वादर बंदरगाह को जोड़ने की पेशकश के साथ पाकिस्तान आया हूं और हमारा मानना है कि ये दोनों एक-दूसरे के पूरक हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम चाबहार और ग्वादर को जोड़ सकते हैं और इसके जरिए ग्वादर को रेल तथा सड़क मार्ग से जोड़ेंगे और फिर इससे ईरान से उत्तरी कॉरिडोर, तुर्कमेनिस्तान और कजाकस्तान और  अजरबेजान, रूस तथा तुर्की को जोड़ा जाएगा।