मोदी के नेतृत्व में भारत से गहरे रिश्ते बनाने को तैयार : चीन

बीजिंग, 24 मई (एजैंसी) : चीन ने शुक्रवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के साथ अपने रिश्ते को और गहरा बनाने के लिए तैयार है। लोकसभा चुनाव में मिले भारी बहुमत के बाद मोदी अब फिर अगले पांच साल के लिए देश की सत्ता संभालेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन के लिए भारत की काफी अहमियत है। उन्होंने कहा कि चीन और भारत एक दूसरे के अहम पड़ोसी हैं। हम प्रमुख विकासशील देश और उभरते हुए बाजार हैं। मोदी को बधाई देते हुए लू ने कहा कि पिछले साल हुए वुहान शिखर सम्मेलन से हमारे द्विपक्षीय रिश्तों को और नई संभावना को भावी दिशा मिली। उन्होंने कहा कि अब एक साल बाद, हमारे द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग में प्रगति हुई है। चीन द्विपक्षीय रिश्तों को अहमियत देता है और भारत के साथ परस्पर राजनीतिक भरोसे और लाभकारी सहायोग को बढ़ावा देना चाहता है।