हार के बाद कांग्रेस में लगी इस्तीफों की झड़ी

नई दिल्ली, 24 मई (भाषा/ उपमा डागा पारथ) : लोकसभा चुनाव में करारी हार के कारणों पर मंथन करने के लिए कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की शनिवार को बैठक होगी। सूत्रों के अनुसार बैठक के दौरान पार्टी अध्यक्ष हार की ज़िम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं। पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी सीडब्ल्यूसी की बैठक में अपने इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं। यह जानकारी उस वक्त आई है कि जब पार्टी के कई स्थानीय नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है।  दूसरी ओर पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद इस्तीफों की झड़ी लग लई है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन की ज़िम्मेवारी लेते प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने अपना इस्तीफा राहुल गांधी को भेज दिया है। अमेठी में राहुल गांधी की हार की ज़िम्मेवारी लेते ज़िला अध्यक्ष योगेरा मिश्रा ने भी अपना इस्तीफा भेज दिया है। ओडिशा के कांग्रेस अध्यक्ष पटनायक ने भी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद हार की नैतिक ज़िम्मेवारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया है। सीडब्ल्यूसी की बैठक के संदर्भ में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में मुख्य रूप से हार के कारणों पर विचार किया जाएगा। इस बारे में भी चर्चा होगी कि पार्टी को किस तरह से मज़बूत किया जा सकता है। इस बैठक में राहुल गांधी के अलावा संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और कार्यसमिति के अन्य सदस्य शामिल होंगे।