केन्द्र ने जमात उल मुजाहिद्दीन बंगलादेश पर प्रतिबंध लगाया

नई दिल्ली, 24 मई (वार्ता) : केन्द्र ने आतंकवादी संगठन जमात उल मुजाहिद्दीन बंगलादेश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। गृह मंत्रालय की आज यहां जारी अधिसूचना में कहा गया है कि केन्द्र ने जमात-उल-मुजाहिद्दीन बंगलादेश अथवा जमात उल मुजाहिद्दीन इंडिया अथवा जमात-उल-मुजाहिद्दीन हिन्दुस्तान और इसके सभी संगठनों पर गैर कानूनी गतिविधि(निवारण) अधिनियम 1967 की धारा 35 की उप धारा (1) के अनुच्छेद (ए) के तहत तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। अधिसूचना में कहा गया है कि इस संगठन और उससे जुड़े गुटों ने देश में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दिया है और वह आतंकवादी गतिविधियों के लिए युवकों की भर्ती कर रहा है।