छप्पड़ की खुदाई के दौरान मिले करीब 500 जिंदा और चले हुए कारतूस

गोनियाणा, 25 मई - (बराड़ आर. सिंह) - स्थानीय शहर के नजदीकी गांव बलाहड़ विंझू में एक छप्पड़ की चल रही खुदाई के दौरान जमीन के नीचे से करीब 500 जिंदा और चले हुए कारतूस मिले हैं। मौके से मिली जानकारी के अनुसार, जब आज शाम को करीब 7 बजे छप्पड़ की दीवारों के निर्माण के दौरान खुदाई चल रही थी तो इसी दौरान मिट्टी की सतह के नीचे से कारतूसों का यह जखीरा मिलने का पता चला। इन कारतूसों में कुछ एलएमजी के कारतूस मिलने की भी बात सामने आई है। आज जब इस बारे में गांव की पंचायत और मौजिज लोगों ने पुलिस को सूचित किया, तो पुलिस भी इस घटना की जांच के लिए पहुंची।