एथलीट हीमा दास ने प्रथम श्रेणी से पास की 12वीं की परीक्षा

गुवाहाटी, 25 मई (वार्ता) : आईएएएफ वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता एथलीट हीमा दास ने शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना लोहा मनवाते हुये शनिवार को असम के 12वीं बोर्ड की परीक्षा को प्रथम श्रेणी से पास कर लिया। असम एचएसएलसी की परीक्षा का परिणाम शनिवार को ही घोषित किया गया था। अपने राज्य में धींग एक्सप्रेस के नाम से मशहूर हीमा ने आट्र्स से 12वीं की परीक्षा पास की और पांच विषयों में कुल 69.8 प्रतिशत अंक हासिल किये। असम के नागोन जिले के कंधूलीमारी गांव की रहने वाली हीमा जुलाई 2018 में रातों रात सुर्खियों में आ गयी थीं। उन्होंने आईएएएफ वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर फाइनल रेस में स्वर्ण पदक जीता था और विश्व स्तर के टूर्नामेंट में एथलेटिक्स का स्वर्ण जीतने वाली वह भारत की पहली महिला बनी थीं।