जलापूर्ति कर्मियों द्वारा श्रम कानून लागू करवाने के लिए मोहाली में राज्य स्तरीय धरना 18 को

लुधियाना, 25 मई (भूपिन्द्र बैंस): जलापूर्ति एवं सैनीटेशन कांट्रैक्ट वर्कज़र् यूनियन पंजाब के प्रधान कुलदीप सिंह बुड्ढेवाल के नेतृत्व में संगठन की राज्य स्तरीय बैठक हुई। इस अवसर पर संगठन के प्रान्तीय उपप्रधान भूपिन्द्र सिंह कुतबेवाल ने बताया कि संगठन द्वारा श्रम कानून लागू करवाने और साप्ताहिक विश्राम एवं अन्य बनती सुविधाएं लागू करवाने हेतु 18 जून को मोहाली स्थित श्रम आयोग पंजाब कार्यालय के आगे कर्मियों द्वारा अपने परिवारों एवं बच्चों सहित बसंती रंग में सज-धजकर राज्य स्तरीय धरना दिया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि धरने को सफल बनाने हेतु पंजाब भर में निरन्तर ज़िला स्तरीय बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया है। इस मौके नेताओं ने कहा अस्थायी कर्मचारियों की सेवाएं नियमित की जाएं। इस मौके अन्यों के अतिरिक्त गुरदीप सिंह मत्तेवाड़ा, जसवंत सिंह फतेहगढ़, हरजीत सिंह, मदन लाल, जगदीश जमालपुर आदि नेता उपस्थित थे।