क्या आप जानते हैं?

मोम कार्बन और हाइड्रोजन तत्वों से मिलकर बना है। जब मोमबत्ती जलती है तो इस प्रक्रिया में कार्बन, वायु की ऑक्सीजन से मिलकर कार्बन मोनो आक्साइड और कार्बन डाईऑक्साइड गैसें बनाती है। जो हमें दिखाई नहीं देती। इसी प्रक्रिया के दौरान मोम में मौजूद हाइड्रोजन, ऑक्सीजन के साथ मिलकर पानी बनाता है जो जलती मोमबत्ती से भाप बनकर उड़ जाता है। थोड़ा बड़ा अधपला कार्बन मोमबत्ती के धुएं के रूप में हम देखते हैं। कुल मिलाकर जलती हुई मोमबत्ती का मोम जलने की प्रक्रिया में कार्बन मोनो आक्साइड, कार्बन डाईआक्साइड,  पानी और धुएं या काजल में बदल जाता है।