उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण से नहीं हूं परेशान - डोनाल्ड ट्रंप  

वाशिंगटन, 26 मई - उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच तनातनी का दौर चलता ही रहता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा उन्हें यह बात परेशान नहीं करती है कि उत्तर कोरिया की तरफ से शार्ट रेंज मिसाइल का परीक्षण किया गया। ट्रंप कहते हैं कि उत्तर कोरिया की इस हरकत से कुछ अमेरिकी लोगों को चिंता हुई। लेकिन वो परेशान नहीं हुए। डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि उन्हें उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन पर भरोसा है। उन्हें यह पता है कि किम ने जो वादे किए हैं उस पर वो खरा उतरेंगे। बता दें कि ट्रंप इस समय जापान के दौरे पर हैं। यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों राष्ट्रों के अध्यक्ष के बीच उत्तर कोरिया के मुद्दे पर बातचीत होनी है।