सरसों-सोयाबीन सहित खाद्य तेल उछले : सोया डीओसी में नरमी

नई दिल्ली, 26 मई (एजेंसी): गत सप्ताह भी सरसों व सोयाबीन में तेल मिलों व सॉल्वेंट प्लांटों की चौतरफा लिवाली बनी रही। दूसरी ओर मंडियों में 20-28 प्रतिशत आवक घट जाने से उक्त दोनों तिलहनों में 50/100 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आ गयी। कच्चे माल में तेजी से सरसों, सोया सहित अन्य देसी-विदेशी खाद्य तेलों में तेजी का रुख बना रहा। वहीं सोया डीओसी निर्यात मांग सुस्त पड़ने से 400/500 रुपए प्रति टन नरम हो गयी। अखाद्य तेलों में एसिड ऑयल एवं राइस फैट्टी में उछाल आ गया। आलोच्य सप्ताह राजस्थान व हरियाणा की तेल मिलों में सरसों की चौतरफा लिवाली आ गयी, जिसके चलते 100 रुपए बढ़कर जयपुर पहुंच में 42 प्रतिशत कंडीशन वाली सरसों 4175/4180 रुपए प्रति क्विंटल बिक गयी। निवाई, टाेंक लाइन की सरसों जयपुर पहुंच में पिछले सप्ताह 4050/4055 रुपए बिकी थी, लेकिन उसके बाद स्टॉकिस्ट भी लिवाली में आ गये। वहीं हरियाणा की सरसों आगरा लाइन में जाने लगी।