एलएमई में मंदे से टिन इंगट-जस्ता-पीतल लुढ़के 

नई दिल्ली, 26 मई (एजेसी): लंदन मैटल एक्सचेंज में टिन इंगट चौतरफा बिकवाली के प्रेशर में लुढ़कता चला गया। इसके प्रभाव से यहां भी 21 रुपए किलो गिर गया। जस्ते में भी पांच रुपए किलो की गिरावट आ गयी। पीतल की खपत भी घट गयी। वहीं मंदे के दलदल के बाद कॉपर व निकिल में औद्योगिक मांग निकलने से सप्ताहांत में मजबूती आ गयी। आलोच्य सप्ताह लंदन मैटल एक्सचेंज में टिन इंगट बड़े सटोरियों की बिकवाली से 836 डॉलर गिरकर 19660 डॉलर प्रति टन के निम्नस्तर पर आ गया। दूसरी ओर रुपए की तंगी होने एवं तैयार माल की बिक्री कमजोर होने से औद्योगिक मांग घट गयी। फलत: यहां 21 रुपए घटकर इंडोनेशिया का टिन इंगट 1607 रुपए प्रति किलो पर आ गया। पूरे सप्ताह के अंतराल मुश्किल से बाजार में 75-76 टन का व्यापार हुआ। अभी आयातकों की बिकवाली बनी हुई है, जिससे थोड़ा और बाजार घट सकता है। जस्ता भी विदेशों में मंदे के साथ-साथ स्टॉके माल तेजी से निकलने से पांच रुपए और गिरकर पटरा 234 रुपए एवं ढीमा तीन रुपए घटकर 193 रुपए के निम्नस्तर पर आ गया।