हिमांता बिस्वा बने एशियाई बैडमिंटन परिषद के उपाध्यक्ष 

नई दिल्ली, 26 मई (वार्ता) : भारतीय बैडमिंटन महासंघ (बीएई) के अध्यक्ष हिमांता बिस्वा सरमा को एशियाई बैडमिंटन परिषद (बीएसी) का उपाध्यक्ष चुना गया है। असम के स्वास्थ एवं शिक्षा मंत्री सरमा को शनिवार को हुए मतदान में 40 में से 35 वोट हासिल हुए। बीएई ने रविवार को ट््वीट कर कहा, ‘बीएई के अध्यक्ष सरमा एशियाई बैडमिंट परिषद के उपाध्यक्ष चुने गए हैं। उन्हें चुनाव में 40 में से 35 वोट प्राप्त हुए हैं।’ इससे पहले पिछले वर्ष गोवा में वार्षिक आम सभी बैठक के दौरान सरमा को निर्विरोध बीएई का अध्यक्ष चुना गया था। इस बीच बीएसी के अध्यक्ष एंटोन सुबोवो ने बीएई के सचिव उमर राशिद को एशियाई बैडमिंटन विकास समिति का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके साथ ही सुधाकर वेमुरी बीएसी की तकनीकी समिति के उपाध्यक्ष का पद संभालेंगे।