7 किसान संगठनों द्वारा पंजाब में डीसी कार्यालयों समक्ष धरना 31 को

संगरूर, 26 मई (सत्यम/धीरज पिशौरिया): पंजाब के सात किसान संगठनों द्वारा किसानों की मांगों को लेकर 31 मई को पूरे प्रदेश में ज़िलाधीश कार्यालयों समक्ष धरने लगाए जाएंगे। बी.के.यू. एकता उग्राहां के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उग्राहां व महासचिव  सुखदेव सिंह कोकरी कलां ने बताया कि कृषि विरोधी सरकारी नीतियों के कारण बैंकों व आढ़तियों से मजबूरन लेने पड़े कर्ज़ लौटाने से असमर्थ किसानों मज़दूरों के समूचे कर्ज़ों  की माफी, कर्ज़ राहत स्कीम में 5 एकड़ तक सभी किसानों को शामिल करने सहित कई किसानी मांगों को लेकर दिए जा रहे इन धरनों में बी.के.यू. एकता उग्राहां, बी.के.यू. एकता डकौंदा, श्रमिक किसानी यूनियन, भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी, किसान संघर्ष कमेटी पंजाब, क्रांतिकारी किसान यूनियन पंजाब व किसान संघर्ष कमेटी आज़ाद शामिल हैं।