बरसात न होने से बिजली की खपत 6400 मैगावाट तक ही अटकी

पटियाला, 26 मई (जसपाल सिंह ढिल्लों): उत्तर भारत में एक महीना शुष्क हवाओं अर्थात लू वाला होता है जिस कारण तापमान भी 40 डिग्री सैंटीग्रेड को पार कर जाता है परन्तु राज्य के कई क्षेत्रों में हुई बरसात के कारण तापमान कम हो गया है। हालांकि अगले दिनों में तापमान का आंकड़ा बढ़ सकता है। तापमान की गिरावट के कारण ही राज्य में बिजली की खपत का आंकड़ा इस समय 6400 मैगावाट पर अटका हुआ है। यदि विगत वर्ष के आंकड़े देखे जाएं तो बिजली की खपत का आंकड़ा 7500 मैगावाट के करीब बताया जाता है। बिजली की खपत के अनुसार ही बिजली निगम बिजली का प्रबन्ध करता है। इस समय बिजली निगम राज्य के निजी ताप बिजली घरों से बिजली खरीद रहा है। बिजली निगम के आंकड़े बताते हैं कि इस समय बिजली निगम के अपने ताप बिजली घरों के सारे यूनिट बंद किए हुए हैं। बिजली निगम अनुसार रोपड़ के गुरु गोबिन्द सिंह सुपर ताप बिजली घर और गुरु हरगोबिन्द साहिब ताप बिजली घर लहरा मुहब्बत के भी सारे के सारे यूनिट बंद किए हुए हैं। यदि पंजाब स्थित निजी ताप बिजली घरों की कारगुजारी पर नज़र मारी जाए तो जिससे बिजली निगम समझौते अनुसार बिजली खरीदी जा रही है। इस संबंधी आंकड़े बताते हैं कि निजी ताप बिजली घर नलास राजपुरा के 2 यूनिटों में से 1220 मैगावाट, तलवंडी साबो ताप बिजली घर वणांवाली के 3 यूनिटों में से 956 मैगावाट के साथ कुल 2176 मैगावाट बिजली की खरीद की जा रही है।