कॉपर-कैडमियम में नरमी : निकिल-पीतल मज़बूत

नई दिल्ली, 27 मई (एजैंसी) : लंदन मैटल एक्सचेंज में अवकाश के चलते आज अलौह धातुओं में ज्यादा उथल-पुथल नहीं रही। स्थानीय बाजार में सप्ताह के पहले दिन औद्योगिक मांग कमजोर रही, जिससे कॉपर, स्टॉक कम के बावजूद एक रुपया घटकर आरमेचर 443 रुपए एवं पट 438 रुपए प्रति किलो रह गये। कैडमियम भी बुकिंग दर घटने एवं औद्योगिक कम्पनियों की मांग कमजोर होने से एक रुपये की और गिरावट पर रॉड 248 एवं प्लेट 261 रुपए रह गयी। वहीं निकिल, हाजिर माल की कमी होने से 3 रुपए बढ़कर रसियन प्लेट 955/965 रुपए पर जा पहुंची।