मैंथा ऑयल एवं बोल्ड में मंदा

नई दिल्ली, 27 मई (एजैंसी) : मैंथा फसल की कटाई चंदौसी, बाराबंकी, सम्भल, मुरादाबाद लाइन में तेजी से शुरू हो गई है। अलग-अलग मंडियों में 40-50 ड्रम तेल की आवक होने की चर्चा है। इस वजह से लगातार बाजार टूटने लगा है। आज भी 50 रुपए घटकर मैंथा ऑयल 1525 रुपए प्रति किलो रह गया। यहां भी 1535 रुपए पर 50 रुपए निकल गये। चंदौसी मंडी में 105-107 ड्रम नये तेल की आवक सुनी गई जिससे बाजार काफी लुढ़क गये। फसल बढ़िया बताई जा रही है, जिससे रुक-रुककर अभी और बाजार घट सकता है। तेल में मंदा आने से बोल्ड भी यहां 40 रुपए गिरकर 1940 एवं फ्लेक के भाव 50 रुपए टूटकर 1705 रुपए प्रति किलो रह गये। इसके अलावा पारा 4750 रुपए प्रति किलो बोला गया, लेकिन रिसेलरों का माल 4700 रुपए बिकने से बाजार में व्यापार कमजोर रहा। अन्य रसायनों में मिला-जुला रुख रहा।