भाजपा में शामिल होने तृणमूल विधायक, पार्षद दिल्ली पहुंचे 

कोलकाता, 28 मई (आईएएनएस) लोकसभा चुनाव में झटका मिलने के बाद पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के लिए इससे बुरी खबर और क्या हो सकती है कि पार्टी के कम से कम चार विधायक और कई नगरपालिका पार्षद मंगलवार दोपहर भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार हैं।लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद तृणमूल कांग्रेस पार्टी के करीब 20 पार्षद भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए दिल्ली आए हुए हैं. इनका कहना है कि हमें ममता से नाराजगी नहीं है, लेकिन बंगाल में लोग भाजपा को पसंद कर रहे हैं. इनमें शामिल गरिफा से टीएमसी पार्षद रूबी चटर्जी ने बताया, 'दिल्ली में 20 पार्षद आए हुए हैं. हम ममता जी से नाराज नहीं हैं, लेकिन बंगाल में हालही भाजपा की जीत ने हमें उसके साथ जुड़ने के लिए प्रभावित कर दिया. लोग भाजपा को पसंद कर रहे हैं, क्योंकि वे उनके लिए काम कर रहे हैं.' बता दें, पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से भाजपा ने 18 सीटें जीती हैं, वहीं टीएमसी को 22 और कांग्रेस को दो सीटें मिली हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार करते हुए कहा था कि ममता बनर्जी की टीएमसी के 40 विधायक लगातार उनके संपर्क में हैं और वे चुनाव के बाद भाजपा में शामिल हो जाएंगे.