पीरांगढ़ी क्षेत्र में फैक्टरी को लगी आग


दमकल विभाग की 22 गाडिय़ोंं व 100 कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत से पाया आग पर काबू
नई दिल्ली, 28 मई (बलविंदर सिंह सोढी): दिल्ली के पीरांगढ़ी क्षेत्र के उद्योग नगर इंडस्ट्री एरिया में सुबह एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई और उस पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के कर्मचारियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। आग इतनी भयानक थी कि दिल्ली के विभिन्न अग्निशमन केन्द्रों की 22 गाडिय़ों व 100 कर्मचारियों ने 3 घंटों में आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने के लिए कैमीकल का भी उपयोग करना पड़ा। इस अवसर पर दमकल विभाग के उच्च अधिकारी भी विशेष तौर पर पहुंचे। दमकल विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि फैक्टरी में बेसमैंंट से लेकर दूसरी मंजि़ल पर आग पहुंच गई। फैक्टरी में गाडिय़ोंं के पुजऱ्े, बल्ब, गाडिय़ों के शीशे, प्लास्टिक का सामान व पेंट भी मौजूद था। आग लगने से पेंट के भरे ड्रम बुरी तरह फट गए। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका। इस घटना में किसी व्यक्ति के मरने व घायल होने की कोई सूचना नहीं है। आग को बुझाने के प्रति दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बड़ी सूझबूझ से काम लिया और आग को साथ वाली फैक्टरियों तक नहीं पहुंचने दिया।