दसवीं और बारहवीं जुलाई-2019 की परीक्षाओं के परीक्षा फार्म भरने का शेड्यूल जारी

एसएएस नगर, 29 मई - (तरविन्दर सिंह बैनीपाल) - पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं और बारहवीं श्रेणी   (समेत ओपन स्कूल) की जुलाई-2019 में होने वाली परीक्षाओं में कम्पार्टमेंट /री -अपीयर/अतिरिक्त विषय कैटागरी के अधीन परीक्षा फार्म भरने वाले उम्मीदवारों के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव कम डीजीएसई पंजाब मोहम्मद तय्यब द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, जुलाई 2019 में होने वाली परीक्षाओं के लिए दसवीं श्रेणी के परीक्षार्थियों की परीक्षा फीस 1050 रुपए और बारहवीं श्रेणी के परीक्षार्थियों के लिए 1350 रुपए निर्धारित की गई है जबकि बिना किसी लेट फीस के दोनों श्रेणियों के लिए परीक्षा फार्म भरने और चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि 10 जून होगी। इसके बाद बैंक में चालान के द्वारा फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 14 जून और परीक्षा फार्म जमा करवाने की अंतिम तिथि 19 जून तय की गई है। जिसके बाद 1000 रुपए लेट फीस के साथ 18 जून तक फार्म भरने और चालान जनरेट करने की कार्यवाही की जा सकती है और 24 जून तक बैंक में चालान के द्वारा फीस जमा करवाकर 28 जून तक परीक्षा फार्म जमा करवाए जा सकते हैं। यदि फिर भी कोई परीक्षार्थी अपनी फीस भरने से वंचित रह जाता है तो वह 2000 रुपए लेट फीस के साथ 25 जून तक परीक्षा फार्म भरकर चालान जनरेट करवाने के बाद पहली जुलाई तक बैंक में चालान के द्वारा फीस जमा करवाकर 5 जुलाई तक अपना परीक्षा फार्म जमा करवा सकता है। इस संबंधी अधिक जानकारी और परीक्षा फार्म पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर उपलब्ध है।