श्रम विभाग द्वारा विभिन्न श्रेणियों के श्रमिकों के वेतन में वृद्धि

लुधियाना, 29 मई (भूपिन्द्र बैंस): पंजाब सरकार के श्रम विभाग की ओर से विभिन्न श्रेणियों तहत काम करने वाले श्रमिकों के वेतन में बढ़ौतरी की गई है और यह बढ़ौतरी 1 मार्च 2019 से लागू की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रम विभाग की ओर से पत्र नम्बर 13591 के तहत 73 रोज़गारों में अशिक्षित मज़दूरों और कर्मियों की अन्य श्रेणियों में कम से कम वेतन तैयार करने के लिए अधिसूचना एस.ओ.22, सी.ए,11, 1948, एस.एस.तीन और 5,2015 तिथि 26 मई 2015 भारतीय सरकार के श्रम ब्यूरो की ओर से तैयार किए उपभोगता मूल्य सूचक अंक से जोड़ा गया है। अशिक्षित कर्मियों को 8077.71 रुपए महीना, 311.12 रुपए प्रतिदिन और 38.89 रूपये प्रतिघंटा से बढ़ाकर 8451.95 रुपए महीना, 325.53 रुपए प्रतिदिन से 40.69 रुपए प्रतिघंटा, अर्ध शिक्षित कर्मियों को 8857,71 रुपए महीना, 341.12 रुपए प्रतिदिन और 42,69 रुपए प्रतिघंटा से 9231.95 रुपए महीना, 355.53 रुपए प्रतिदिन और 44.49 रुपए प्रतिघंटा, शिक्षित कर्मियों को 9754,71 रुपए महीना, 375.62 रुपए प्रतिदिन और 46.99 रुपए प्रति घंटा से 10128.95 रुपए महीना, 390.03 रुपए प्रतिदिन और 48.79 रुपए  प्रतिघंटा, उच्च शिक्षित कर्मियों को 10786.71 रुपए प्रति महीना, 415.32 रुपए प्रतिदिन और 51.99 रूपये प्रतिघंटा से 11160.95 रुपए, महीना, 429.73 रुपए प्रतिदिन और 53.79 प्रतिघंटा वेतन मिलेगा। सरकार के अधीन आते बोर्डों, निगमो, स्थानीय सरकारों में काम करते स्टाफ श्रेणी ए का वेतन 13247.71 रुपए महीना,510.02 रूपये प्रति दिन और 63.79 रुपए प्रतिघंटा से 13621.95 रुपए महीना,524,43 रुपए प्रति दिन और 65.59 रूपये प्रतिघंटा श्रेणी बी में काम करते कर्मियों को 11577.71 रुपए महीना, 445.82 रुपए प्रति दिन और 55.79 रूपये प्रतिदिन से 11951.95 रुपए महीना, 460.23 रुपए प्रतिदिन से 57.59 रुपए प्रतिघंटा, श्रेणी सी तहत काम करते कर्मियों को 10077.71 रुपए महीना, 388.37 रुपए प्रतिदिन और 48.59 रुपए प्रति दिन से 10451.95 रुपए महीना, 402,78 रुपए दिन और 50.39 रुपए प्रतिघंटा, श्रेणी डी. तहत काम करते कर्मियों को 8877.71 रुपए महीना, 341.92 रूपये प्रति दिन अर 42.79 रुपए प्रतिदिन से 9251.95 रुपए प्रति महीना, 356.33 रुपए प्रति दिन और 44.59 रुपए प्रतिघंटा वेतन मिलेगा।