विश्व कप का दूसरा मैच आज पस्त पाकिस्तान के सामने मज़बूत विंडीज़ की चुनौती

लंदन, 30 मई (वार्ता) : अभ्यास मैच में अपने धाकड़ बल्लेबाज़ों की ताकत दिखा चुकी वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम शुक्रवार को आईसीसी विश्वकप-2019 में अपने अभियान की शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगी जो पिछले निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद उलटफेर करने में माहिर मानी जाती है। नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में पाकिस्तान और विंडीज़ की टीमें एक दूसरे के खिलाफ विश्वकप की शुरूआत सफलता के साथ करने उतरेंगी। दोनों ही टीमों की सबसे बड़ी कमज़ोरी इनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है लेकिन अपने दिन ये बड़े उलटफेर करने से चूकती नहीं जिससे किसी भी बड़ी टीम को हराने का माद्दा रखती हैं। हालांकि मौजूदा परिस्थितियों के अनुसार विंडीज़ को पाकिस्तान के खिलाफ भारी माना जा रहा है जिसने न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ विश्वकप से पूर्व अपने अभ्यास मैच में 49.2 ओवर में ही 421 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था और उसके खिलाड़ियों का दावा है कि वे मुख्य मुकाबलों में इस आंकड़े को 500 तक भी पहुंचा सकते हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान की तैयारी को आईसीसी टूर्नामेंट के हिसाब से औसत दर्जे का कहा जा सकता है जिसका अभ्यास मैचों में प्रदर्शन खराब रहा। इससे पहले मेज़बान इंग्लैंड के खिलाफ हुयी उसकी आखिरी पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में उसे 0-4 से एकतरफा हार झेलनी पड़ी थी। इतना ही नहीं पाकिस्तान ने अपने आखिरी 10 वनडे मैचों को भी गंवाया है।  हालांकि आईसीसी टूर्नामेंटों में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है जिसका सबसे बड़ा उदाहरण उसने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी-2017 में दिया था।