फ्रैंच ओपन थिएम तीसरे दौर में, सिलिच हारे 

पेरिस, 30 मई (वार्ता) : चौथी वरीयता प्राप्त आस्ट्रिया के डॉमिनिक थिएम ने कजाखिस्तान के एलेक्जेंडर बुबलिक की चुनौती पर शुक्रवार को 6-3, 6-7,6-3,7-5 से काबू पाते हुये वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में जगह बना ली जबकि 11वीं वरीयता प्राप्त क्रोएशिया के मारिन सिलिच को पुरूष वर्ग के पहले बड़े उलटफेर में बुल्गारिया के दिमित्रोव से साढ़े चार घंटे तक चले पांच सेटों के मैराथन संघर्ष में हार का सामना करना पड़ा।  थिएम ने बुबलिक को दो घंटे 30 मिनट में हराया। बुबलिक ने दूसरे सेट का टाईब्रेक 8-6 से जीतकर थिएम को चौंकाया लेकिन आस्ट्रियाई खिलाड़ी ने शानदार वापसी करते हुये अगले दो सेट जीतकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस बीच महिला वर्ग में रूस की एकातेरिना एलेक्सांद्रोवा ने आस्ट्रेलिया की सामंथा स्तोसुर को दो घंटे 14 मिनट तक चले मुकाबले में 3-6, 6-1, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि 11वीं सीड बेलारूस की आरियाना सबालेंका को अमरीका की अमांडा अनीसीमोवा ने एक घंटे 14 मिनट में 6-4, 6-2 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।