किसानी मांगों को पूरा करने के लिए पंजाब भर में आज धरना प्रदर्शन 

संगरूर, 31 मई - (धीरज पशौरिया) - भारतीय किसान यूनियन एकता उगाहूं द्वारा आज संगरूर में जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि 1 अप्रैल से लेकर 31 मई तक के दो महीनों के अरसे दौरान ही राज्य में 66 किसानों, 19 मज़दूरों और 6 महिलाओं द्वारा आत्महत्याएं कर ली गई हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से 2017 में विधानसभा मतदान के प्रचार दौरान किसानों के कर्ज़ माफ़  करने का वादा किया गया था परंतु पंजाब में आत्महत्याओं का दौर निरंतर जारी है। वहीं पंजाब की सात किसान जत्थेबंदियों द्वारा किसानी मांगों को पूरा करने के लिए पंजाब भरमें आज धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।