किसानों के लिए मोदी सरकार का बड़ा फैसला, एक साल में मिलेंगे 6000 रुपये

*वार्षिक 6000 की सम्मान विधि अब सभी किसानों को
* कारोबारियों को पैंशन
नई दिल्ली 31 मई (वार्ता) : मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही किसानों के लिए तोहफों की बारिश करते हुये प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना का लाभ देश के सभी किसानों को देने तथा छोटे किसानों के लिए पेंशन योजना शुरू करने का निर्णय किया है। कृषि मंत्री नरेन्द्र ङ्क्षसह तोमर ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद बताया कि योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपए की सहायता दी जाती है। हर चार माह पर किसानों को 2,000 रुपए की सहायता दी जाती है। अब इसमें जोत की सीमा हटाकर इसे सभी किसानों के लिए लागू कर दिया गया है। अब योजना से 14.5 करोड़ किसान लाभांवित होंगे। वहीं सरकार ने देशभर के छोटे कारोबारियों को कम से कम 3000 रुपए प्रति माह पेंशन देने की घोषणा की है। बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेेकर ने एक बताया कि नई सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक में लिए गए इस फैसले से तकरीबन तीन करोड़ छोटे कारोबारियों को लाभ होगा। इस योजना के सामान्य नियम असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए घोषित पेंशन योजना के समान होंगे। कारोबारियों को 60 वर्ष की आयु पर पेंशन मिलेगी।