अच्छा कदम

यह जानकर हर्ष का अनुभव हुआ कि हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड के ‘हाइडल टूरिज्म प्रोजेक्ट’ को राज्य सरकार की मंजूरी मिल गई है, जिसके तहत 126 मेगावाट की लारजी और 60 मेगावाट की गिरि हाइडल इकाई में पर्यटकों को नौकायन कराया जायेगा और इन इकाइयों के पावर हाउस में एयर जीप से सैर करायी जायेगी।  इसमें कोई सन्देह नहीं कि लगभग सभी हाइडल विद्युत उत्पादन इकाइयां मन को मोह लेने वाले अत्यंत ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में स्थित हैं और पर्यटकों का मन ऐसे स्थलों के भ्रमण के लिए हमेशा लालायित रहता है। इस उत्तम कदम के लिए हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड और राज्य सरकार बधाई के पात्र हैं।

—अक्षित आदित्य तिलक राज गुप्ता
रादौर (यमुनानगर) हरियाणा