11 केवी तार के टूटने से गोबिंद बॉडी बिल्डर्स में लगी आग, लाखों का नुक्सान 

भदौड़, 01 जून - (विनोद कलसी, रजिन्दर बत्ता) - गोबिंद बॉडी बिल्डर्स भदौड़ बरनाला रोड पर फैक्टरी के बीच से गुजरती शहरी फीडर की 11 हजार वोल्टेज लाइन के खंभे से पिन इनसूलेटर शार्ट हो गया। जिसके कारण तार नीचे गिर गई और फैक्टरी में खड़ी नई बस की चेसियों के टायरों को आग लग गई। इसके साथ ही बसें में लगाने वाले दो बड़े एसी भी क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर आग पर काबू पाया गया, जिसके साथ एक बड़ा हादसा टल गया। बता दें कि यह घटना उस समय हुई, जब फैक्टरी में काम करते 200 के करीब कर्मचारी अभी काम पर नहीं आए थे, जिस कारण जानी-नुक्सान से भी बचाव रहा। गोबिंद बॉडी बिल्डर्स के मालिक जोगिन्द्र सिंह और कर्मचारियों में पंजाब स्टेट पॉवर निगम के आधिकारियों के खिलाफ रोष पाया जा रहा है कि बार-बार कहने पर भी 11 केवी लाइन बाहर नहीं निकाली गई।