अगस्त वेस्टलैंड केस: राजीव सक्सेना को मिली सशर्त विदेश जाने की इजाजत 

दिल्ली 1 जून - दिल्ली की रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने अगस्त वेस्टलेंड चॉपर डील घोटाला मामले में आरोपी से सरकारी गवाह बने राजीव सक्सेना को एक महीने ( 8 जून से 8 जुलाई तक) विदेश जाने की अनुमति दी. कोर्ट ने कहा कि इसके लिए सक्सेना को 50 लाख रुपये की सिक्योरिटी जमा करानी होगी. दिल्ली की एक विशेष कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में गिरफ्तार कथित रक्षा बिचौलिए सुशेन मोहन गुप्ता को शनिवार को जमानत दे दी। उन्हें पांच-पांच लाख के दो बॉन्ड भरने होंगे। वहीं, इसी मामले में एक अन्य आरोपी राजीव सक्सेना को कोर्ट ने इलाज के लिए विदेश जाने की इजाजत दे दी है।