दोबारा चुनाव मैदान में उतरेंगे सुनील जाखड़...?

चंडीगढ़, 1 जून (विक्रमजीत सिंह मान): पंजाब कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ को एक बार फिर चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में हलका गुरदासपुर से भाजपा उम्मीदवार सन्नी देओल से हारने के बाद जाखड़ द्वारा पंजाब कांग्रेस प्रधान के पद से इस्तीफा दे दिया गया था, जिसको अभी तक कांग्रेस हाईकमान ने स्वीकार नहीं किया है। उच्च स्तरीय सूत्रों के अनुसार अब राज्य कांग्रेस प्रधान को विधानसभा उपचुनाव लड़ाकर मंत्रिमंडल में भेजने की तैयारी की जा रही है। वर्णनीय है कि राज्य में आम आदमी पार्टी के कई विधायकों ने इस्तीफा दिया हुआ है। सांसद बनने के बाद शिरोमणि अकाली दल के प्रधान स. सुखबीर सिंह बादल ने भी विधायकी से इस्तीफा दे दिया था। उधर ‘आप’ के विधायक एच.एस. फूलका द्वारा इस्तीफा दिए को काफी समय बीत गया है परन्तु यह मामला फिलहाल स. फूलका की सीट को जाखड़ के लिए सबसे सुरक्षित माना जा रहा है तथा जाखड़ को इस सीट से चुनाव लड़वाया जा सकता है। वर्णनीय है कि स. फूलका सहित अन्य कई ‘आप’ विधायकों के इस्तीफे पर फैसला अभी आरक्षित है, हालांकि जाखड़ के करीबियों का कहना है कि अभी जाखड़ द्वारा विधानसभा उपचुनाव लड़ने बारे कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही। वर्णनीय है कि लोकसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन करने वाले 3 मंत्रियों पर तलवार लटक रही है तथा हाईकमान द्वारा झंडी मिलने के बाद किसी भी समय ऐसे मंत्रियों की कुर्सी जा सकती है। उधर कुछ मंत्रियों के विभाग भी बदले जा सकते हैं।