24 घंटे के बाद लू से राहत मिलने के आसार

चंडीगढ़, 2 जून (वार्ता): समूचे उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी तथा लू से अगले चौबीस घंटों के बाद कुछ राहत मिलने की संभावना है। पहाड़ों के तपने से हिमाचल के जंगलों में लगी आग लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में अगले 24 घंटों के दौरान मौसम गर्म रहने तथा उसके बाद कहीं कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं। 3 से 5 जून तक अंधड़, गर्जन की संभावना है। गर्मी का कहर बदस्तूर जारी रहने से लोग सुबह से आसमान से बरसती गर्मी से परेशान रहे। लू से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है तथा पश्चिमोत्तर में रेड अलर्ट जारी है। हरियाणा में नारनौल आज भी तपता रहा तथा पारा 47 डिग्री के पार रहा। सिरसा, भिवानी, हिसार और पंजाब में बठिंडा का पारा क्रमश: 45 डिग्री रहा। कुछ इलाकों में तेज अंधड़ के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे पारे में 3 डिग्री तक की गिरावट आई। चंडीगढ़ तथा अम्बाला का पारा 2 डिग्री गिरकर आज 41 डिग्री, करनाल 38 डिग्री, पटियाला ,अमृतसर तथा लुधियाना का क्रमश: पारा 43 डिग्री, पठानकोट 42 डिग्री, आदमपुर 42 डिग्री, हलवारा 44 डिग्री, दिल्ली 42 डिग्री, श्रीनगर 29 डिग्री तथा जम्मू 42 डिग्री रहा। हिमाचल प्रदेश में गर्मी पड़ने से शिमला का पारा 27 डिग्री, मनाली 28 डिग्री, ऊना 42 डिग्री, मंडी 37 डिग्री, भुंतर 35 डिग्री, धर्मशाला 30 डिग्री, सुंदरनगर 38 डिग्री, कांगड़ा 38 डिग्री, नाहन 35 डिग्री, सोलन 34 डिग्री तथा कल्पा 23 डिग्री रहा।