कोटा अधिक आने से चीनी और घटेगी : गुड़ में तेज़ी

नई दिल्ली, 2 जून (एजेंसी): गत सप्ताह चीनी का कोटा 50 हजार टन अधिक आ गया। यह घोषणा सप्ताह के अंत में हुई। इससे पहले पूरे सप्ताह कोटा आने की प्रतीक्षा में कारोबारी सन्नाटा छाया रहा। यूपी, महाराष्ट्र मिलों ने 30/60 रुपए चीनी के भाव घटाकर डीओ बनाये। बाद में कोटा अधिक आने से थोड़ा और बाजार दब गया। वहीं गुड़ में चालानी मांग निकलने से यहां 50/100 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आ गयी। उधर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मंडियों में भी गुड़ के भाव दबे रहे। आलोच्य सप्ताह कोटा अधिक आने के इंतजार में व्यापार 20 प्रतिशत और घट गया, जिसके चलते 50/60 रुपए घटाकर मिलों ने मीडियम क्वालिटी की चीनी 3290/3300 रुपए प्रति क्विंटल में बनाये। बढ़िया चीनी 3360/3370 रुपए मिलों में बिकने की खबर है। सरकार द्वारा जून माह के लिए गर्मी को देखते हुए 21.50 लाख टन खुले बाजार में बिक्री हेतु कोटा जारी किया गया है। पिछले महीने यह कोटा 21 लाख टन का था। जिसमें 1.20 लाख टन निर्यात हेतु था। इससे पहले अप्रैल माह में 18.50 लाख टन जारी किया गया था। उसके प्रभाव से पिछले महीने ज्यादा बाजार नहीं घट पाया। इस बार पिछली चीनी भी बची है तथा जून को कोटा अधिक आ गया है। इसे देखते हुए 100 रुपए प्रति क्विंटल चीनी घट सकती है। चीनी का उत्पादन अब तक 332 लाख टन के करीब हो चुका है तथा नये आंकड़े अभी नहीं आये हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस बार भी चीनी के भाव नीचे चल रहे हैं, लेकिन सरकार का रुझान चीनी के निर्यात की ओर ज्यादा है। फिलहाल घरेलू उत्पादन व खपत को देखते हुए चीनी में तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए। दूसरी ओर गुड़ अब तक मुजफ्फरनगर के कोल्ड स्टोरों में 13.09 लाख कट्टे के करीब हो चुका है तथा गत वर्ष की अपेक्षा 1.08 लाख कट्टे अधिक है। गर्मी बढ़ने से चालानी मांग बिहार, बंगाल, उड़ीसा की जोरों पर चल रही है, जिससे 30/40 रुपए प्रति 40 किलो मुजफ्फरनगर कोल्ड स्टोरों में और भाव बढ़ गये।