एलएमई में मंदे से टिन-निकिल-कॉपर टूटे

नई दिल्ली, 2 जून (एजेंसी): लंदन मैटल एक्सचेंज में गत सप्ताह लगातार बड़े सटोरियों की बिकवाली बनी रही, जिसके चलते टिन इंगट के भाव 19020 डॉलर से घटकर 18822 डॉलर प्रति टन रह गये। जिससे यहां भी इसके भाव 37 रुपए किलो लुढ़क गये। कॉपर भी आठ रुपए एवं निकिल 10 रुपए किलो नीचे आ गयी।अन्य अलौह धातुओं में भी मंदे लिए बाजार बंद हुए। आलोच्य सप्ताह लंदन मैटल एक्सचेंज में बिकवाली आने से टिन इंगट 19020 डॉलर से घटकर 18822 डॉलर प्रति टन रह जाने से यहां भी इसके भाव 1607 रुपए से लुढ़ककर 1570 रुपए प्रति किलो रह गये। एलएमई से ज्यादा हाजिर बाजार में मंदे का दलदल बनने का कारण यह रहा कि ऊंचे भाव में स्टॉक किये गये माल मिति के कटान से घबराहटपूर्ण बिकवाली में आ गये तथा एलएमई के पड़ते में 10 रुपए किलो तक मंदे भाव में माल काटने पड़े।